गढ़वा, दिसम्बर 29 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। भाजपा के जिला अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमो नेता ताहिर अंसारी पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। विधायक एक साल में किए गए कामों का हिसाब जनता को दें। उन्होंने विधायक से सवाल किया कि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने किस योजना को स्वीकृत कराकर क्षेत्र में लाया है। क्षेत्र में उनके प्रयासों से कौन सा विकास कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाते उनसे यह सवाल पूछा जाता है कि क्षेत्र की जनता के लिए पिछले एक वर्ष से आपने क्या किया तो इसका जवाब देने के जगह पर वह विदक जाते हैं और अनर्गल बयान बाजी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि अनर्गल बयान बाजी से काम नहीं चल...