काशीपुर, सितम्बर 28 -- जसपुर। विधायक ने चार गांवों समेत नगर के मोहल्ले में 35 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का लोर्कापण कराया। विधायक आदेश चौहान ने ग्राम बैतबाला, धर्मपुर, सरवरखेड़ा, गुलरगोजी, जसपुर के वार्ड संख्या-17 और 20 में पुलिया का लोकार्पण कराया। यहां गजेंद्र सिंह, इख्तियार बबलू, जिपं सदस्य नईम अहमद, सर्वेश चौहान, शैलेन्द्र गहलौत, बैंतबाला सुरेन्द्र सिंह, भूरे हुसैन, अमरजीत सिंह, इशहाक, मो. यासीन, मोइनुद्दीन, चन्द्रपाल सिंह, राहुल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...