रुद्रप्रयाग, जुलाई 5 -- रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों द्वारा मौके पर मार्ग खुलवाए जाने के कार्य का भी निरीक्षण किया। बीते 29 और 30 जून को मूसलाधार बारिश से जखोली ब्लॉक के बरसीर-बधाणीताल मोटर मार्ग पर पौठी-मुन्याघर के बीच मोटर पुल बह गया था। जबकि कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिससे बांगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क जखोली विकासखंड मुख्यालय से कट गया। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द कार्यवाही की आवश्यकता महसूस हुई। जबकि पंचायत चुनाव के कार्यों के निमित्त चुनाव में प्रतिभाग कर रहे लोगों को विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। शनिवार को स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मोटर ...