काशीपुर, जुलाई 1 -- काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वर्षों से बदहाल बड़े काशीपुर रोडवेज बस अड्डे को स्थानांतरित करने व विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है। मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान विधायक चीमा ने मुख्यमंत्री से काशीपुर के खस्ताहाल रोडवेज बस अड्डे की दुर्दशा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस अड्डे के स्थानांतरण के लिए बीते दो वर्षों में चार बार पत्राचार कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में जनता में आक्रोश है। उन्हें रोडवेज बस में सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता के लिए अनुरोध किया और त्वरि...