काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 1.45 लाख रुपये के छह चेक बांटे। सोमवार की शाम विधायक कार्यालय में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बांसखेड़ा निवासी मीना को 10 हजार और गिन्नीखेड़ा निवासी बबलू को 10 हजार रुपये उनकी पुत्रियों की शादी के मद में दिए गए। वहीं, गिन्नीखेड़ा निवासी बलविंदर कौर को 25 हजार, बांसखेड़ा निवासी अनीता को 25 हजार का चेक आजीविका मद में सौंपे। खड़कपुर देवीपुरा निवासी राजवीर को 25 हजार, काजीबाग निवासी अजयपाल को 50 हजार के चेक अग्निकांड मद में दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...