काशीपुर, सितम्बर 15 -- काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने रोडवेज बस अड्डे को स्थानांतरित करने और टू लेन आरओबी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि पांच दिसंबर 2023 से लेकर 30 जून 2025 तक रोडवेज बस अड्डे को स्थानांतरित करने के लिए विभागीय स्तर पर कई बार पत्राचार हो चुका है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। जनता को स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जा रही, जिस कारण यात्रियों को रोजाना असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने रामनगर रोड पर टू-लेन आरओबी निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को 2016 में मंजूरी मिल चुकी थी और 2019 में कार्य प्रारंभ करने के आदेश भी जारी हो गए थे, लेकिन ठे...