धनबाद, फरवरी 16 -- सिंदरी। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने शनिवार को सिंदरी बस्ती का सघन दौरा किया। ग्रामीणों से बस्ती में व्याप्त समस्याओं अवगत हुए।इस अवसर पर विधायक ने बस्ती की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विधायक ने बस्ती में स्थापित मागाराम मल्लिक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । कहा कि जन समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। गांव से लेकर शहर तक विकास किया जायेगा। मौके पर सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, जीतू सिंह, बैद्यनाथ रजवार, काशीनाथ मल्लिक, भैरव मंडल, मिथुन मंडल, पिंटू मल्लिक, प्रकाश पॉल, मृणाल चटर्जी, संजय मल्लिक, मिठू चटर्जी, मनोज रजवार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...