धनबाद, दिसम्बर 22 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने रविवार को मनोहरटांड हिरक रोड स्थित मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के पंडित दीपक ने मां शीतला के समक्ष विधायक को विधिवत पूजा करवा कर मां की चुनरी प्रदान की। उसके बाद हिरक रोड में न्यू बिरसा मुंडा बस्ती का शीलापट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने हिरक रोड के पास बच्चों के खेलने का मैदान सामुदायिक भवन स्ट्रीट लाइट एवं रोड़ का मरम्मत की मांग किया। विधायक के प्रयास से परसबनियां पंचायत के छाताबाद नीचे तालाब का जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण को लघु सिचाई विभाग से अनुशंसा करवा दिया गया है। मौके पर नगर सचिव राजीव मुखर्जी, परुशराम सिंह, विमल रवानी, मुखिया राजा राम रजक, सुदर्शन मुंडा, दिवास बेहरा, गोपाल महतो, काली ठाकुर, सुभाष हांसदा, नाजु सिंह, जगदीश...