धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, रविकांत झा निरसा के पूर्व विधायक और वर्तमान निरसा विधायक अरुप चटर्जी के पिता गुरुदास चटर्जी को गोली मारने वाला उमेश सिंह जेल से बाहर आएगा। हाईकोर्ट ने उमेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे जेल से छोड़ने का आदेश दिया। वह 27 अप्रैल 2000 से जेल में बंद है। हाईकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ ने सोमवार को उमेश सिंह की क्रिमिनल रिट पीटिशन पर सुनवाई पूरी करते हुए राज्य सरकार को उसकी रिहाई के आदेश दिए। हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अवकाश के दिनों को हटा दें तो उमेश सिंह 30 साल सात महीने से जेल में बंद है। राज्य सरकार का एडवाइजरी बोर्ड तीन बार उसकी रिहाई अर्जी को ठुकरा चुका है। बोर्ड ने टिप्पणी करते हुए आदेश दिया था कि उमेश ने शूटर की भूमिका निभाई थी। उसे छोड़ने से समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा। ...