हापुड़, मई 1 -- सिंभावली। चीनी मिल का कमकाज संभाल रहे आईआरपी ने कर्मचारियों की मांग को वाजिब ठहराते हुए रिटनेरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा भुगतान अदा कराया, जिससे गदगद हुए कर्मचारियों ने खुशी मनाते हुआ आईआरपी का आभार जताया। सिंभावली चीनी मिल में परमानेंट और सीजन कर्मचारी अपनी रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे, जो भीषण गर्मी के इस मौसम में बुधवार को लगातार चौदहवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। सैकड़ों करोड़ के बैंक कर्ज की अदायगी न होने के कारण चीनी मिल दिवालिया घोषित कर दी गई थी। हालांकि संचालन का कार्य सुचारू रखने को कोर्ट द्वारा अनुराग गोयल को आईआरपी नियुक्त किया हुआ है। जिन्होंने लगातार तीसरे दिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हुई वार्ता में मिल कर्मियों की मांग को वाजिब ठहराते हुए रिटेनरशिप औ...