लखनऊ, दिसम्बर 10 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा के समापन हुआ। प्रतियोगिता के 100 मी. लंबी दौड़ ओशीन प्रथम, शाक्षी द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मी. लंबी दौड़ में ओशीन प्रथम, अनुष्का द्वितीय और एकता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी. लंबी दौड़ में सुप्रिया को पहला स्थान मिला। ललिता दूसरे और एकता तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मी. लंबी दौड़ में ललिता पहले, चांदनी दूसरे और आयुषी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। लंबी कूद में शाक्षी को पहला स्थान मिला। सीजा द्वितीय और आशीर्य तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में आशीर्य पहले, शाक्षी दूसरे और देविका तीसरे स्थान पर रहीं। शॉट पुट में ललिता प्रथम, चांदनी द्वितीय, आशीर्य को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा जेवलिन मे...