शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- मीरानपुर कटरा। जूनियर हाईस्कूल मैदान में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने गुब्बारे उड़ाकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेलों से जीवन अनुशासित होता है। मानसिक और शारीरिक विकास होता है। पढ़ाई लिखाई के साथ जीवन में खेलकूद बेहद जरूरी हैं। छात्र छात्राओं को खेल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। खेल मैदानों की व्यवस्था के साथ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रतिभाशाली युवा खेलों में अपना कैरियर बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विधायक ने विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने विधायक समेत गणमान्य का स्...