मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- बरला। गांव बरला के शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने फीता काटकर किया। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत सोमवार को गांव बरला में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पुरकाजी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवा शक्ति को नई दिशा देने, उन्हें अवसर व मंच प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी संकल्प को आगे बढाते हुए ऐसी प्रतियोगिताएं न सिर्फ प्रतिभाओं को आगे लाती है, सामाजिक एकता, सौहार्द और सकरात्मक राजनीति की...