जौनपुर, नवम्बर 3 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को जूनियर हाई स्कूल श्रीकृष्ण नगर परिसर में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें 1500 मीटर बालिका वर्ग में निधि सिंह प्रथम, प्राची यादव द्वितीय शिवांगी तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग 100 मीटर सीनियर वर्ग में साधना प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय तथा शिवांगी को तृतीय स्थान मिला। बालिका सीनियर वर्ग 200 मीटर में निधि प्रथम, मुस्कान द्वितीय, मधु तृतीय स्थान पर रही। बालिका जूनियर वर्ग 200 मीटर दौड़ में गौरी सिंह प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, खुशी तीसरे नंबर पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग सीनियर में अभिषेक यादव प्रथम, कुलदीप द्वितीय, शनि गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर बालक वर्ग में अंकुर प्रथम, विजेंद्र द्वितीय, अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान लंबी कूद और कब...