गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- - विकास भवन में सांसद की अध्यक्षता में विधायक खेल स्पर्धा के संबंध में बैठक हुई गाजियाबाद, संवाददाता। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में सोमवार को सांसद की अध्यक्षता में विधायक खेल स्पर्धा के संबंध में मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रूपरेखा तैयार करने का सुझाव दिया गया। इसके साथ खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया। बैठक में सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा की खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक रूप रेखा तैयार की जाए। साथ ही आयोजन स्थल पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाएं। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने क्षेत्रवार विधायकों से संपर्क कर आयोजन स्थल और आयोजन ...