सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 में युवाओं ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। बालिका वर्ग में मायरा और बालक वर्ग में वैभव ने पहला स्थान हासिल किया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधानसभा सहारनपुर नगर की यह स्पर्धा आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ नगर विधायक राजीव गुम्बर ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन और कुश्ती खेलों का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया। एथलेटिक्स 800 मीटर दौड़ में सब-जूनियर बालिका वर्ग में मायरा ने प्रथम स्थान हासिल किया, गौरी द्वितीय और निशा तृतीय रहीं। बालक वर्ग में वैभव ने प्रथम, अमित द्वितीय और शुभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया...