चंदौली, नवम्बर 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग चंदौली की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा सकलडीहा के खेल का आयोजन चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज खेल मैदान पर हुआ। बीते शनिवार को मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि मां खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा खेल का शुभारंभ किया। वही विधायक ने स्टेडियम के बारे में बताते हुए कहा इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। दो दिवसीय खेल में सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में कबड्डी,वालीबाल,एथलेटिक्स, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल एवं भारोत्तोलन का आयोजन हुआ। इस दौरान रविवार को फाइनल में सब जूनियर 100 मीटर...