वाराणसी, दिसम्बर 31 -- चिरईगांव, संवाद। चिरईगांव ब्लॉक के बरियासनपुर इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही दोदिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का मंगलवार को समापन हो गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सब जूनियर बालक वर्ग के फुटबॉल में रुस्तमपुर की टीम विजेता बनी। बैडमिंटन एकल में अंश पटेल विजेता और आयुष सिंह उपविजेता रहे। वहीं, सब जूनियर वर्ग महिला के फुटबॉल में मिल्कोपुर की टीम विजयी रही। कमौली टीम दूसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन एकल में मुस्कान पटेल विजेता और चाहत चौहान उपविजेता रहीं। जूनियर वर्ग पुरुष के बैडमिंटन एकल में लकी सिंह, सीनियर वर्ग पुरुष के फुटबॉल में बरियासनपुर टीम विजेता और सीवो टीम उपविजेता बनी। इस मौके पर बीओ विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आनंद, जितेन्द्र यादव, अवि...