शामली, नवम्बर 18 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रसन्न चौधरी पहुंचे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और जूडो समेत विभिन्न खेलों का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। शामली विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित विधायक खेल स्पर्धा एक सराहनीय पहल है। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मजबूत मंच मिलेगा और उन्हें अपनी क्षमता दि...