गंगापार, नवम्बर 20 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के गोसौरा कलां स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित विधायक खेल स्पर्धा गुरुवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के साथ उनके समग्र व्यक्तित्व विकास पर कार्य करना है। एथलेटिक्स में 200 मीटर जूनियर वर्ग पुरुष में इमरान अली और सीनियर वर्ग में विशाल कुमार प्रथम रहे। महिला वर्ग में 200 मीटर में आंचल सोनकर तथा 400 मीटर में स्वाती ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 400 मीटर सीनियर में रितेश कुशवाहा विजयी रहे। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में गीता क्लब मांडा विजेता और सुहानी पटेल क्लब उपविजेता रहा। वॉलीबॉल क...