मेरठ, अक्टूबर 27 -- दौराला। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा कराई जा रही विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 क्रीड़ा प्रतियोगिता में रविवार को भराला स्थित चौधरी राजपाल सिंह जूडो स्पोर्ट्स एकेडमी में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया। दादरी में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौरव कुमार ने बताया मुख्य अतिथि सपा विधायक अतुल प्रधान ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। विधायक ने कहा इस तरह कि खेल प्रतियोगिता से देहात क्षेत्र की प्रतिभाओं को नया प्लेटफार्म मिलता है। खेल में भी सुनहरा भविष्य है। खेल अधिकारी ने बताया जूडो प्रतियोगिता में चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षुओं का दबदबा रहा। सब ...