सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा शनिवार को समापन हो गया। मैदान पर बच्चों ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन जैसे खेलों में जोरदार प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ खिलाड़ियों और टीमों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंतिम दिन कबड्डी के सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा और महुआ विद्यालय के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के बाद माता प्रसाद की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में माता प्रसाद और यशोदा देवी कन्या इंटर कॉलेज की टीमों ने दमदार खेल दिखाया। मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें माता प्रसाद की टीम ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। यशोदा देवी की टीम उपविज...