पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आठ इवेंट्स होंगे। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन चार और पांच दिसंबर को डायट बीसलपुर में सुबह आठ बजे से होगा। चार दिसंबर को एथलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, जूड़ो बालक-बालिका वर्ग और पांच दिसंबर को कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबाल, भारोत्तोलन बालक-बालिका वर्ग की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में होगी। खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें, जो पूरी तरह से नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...