लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- विधायक खेल स्पर्धा के तहत खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथियां तय कर दी गई हैं। पलिया में चार दिसंबर को बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज मैदान पर प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा लखीमपुर विधानसभा की 13 दिसंबर को लालपुर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शिरीष कटियार ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा के तहत विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में पुरुष और महिला वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो व बैडमिंटन प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को युवा साथी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने ...