प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबागंज के छत्रधारी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में ग्रामीण लीग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर समापन किया गया। प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में आशुतोष, कुश्ती सब जूनियर में प्रवीण पटेल पहले स्थान पर रहे। विभिन्न खेलों बैडमिंटन में शशि मौर्य, किरण यादव सब जूनियर, मानसिंह यादव सीनियर, विजय कुमार जूनियर ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सीनियर वर्ग में महेशगंज, सब जूनियर में लखविंदर सिंह की टीम, महिला कबड्डी सब जूनियर में कौली की टीम विजेता रही। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेताओं को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी देश दीपक जोशी, पीआ...