कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इसका शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 29 नवंबर तक चलेगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। शनिवार को खेल स्पर्धा कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने किया। नगर पालिका भरवारी के गिरिसा गांव स्थित सिराथू के ग्रामीण स्टेडियम में फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान खिलाड़ियों ने 8 खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन विधाओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती,वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन शामिल हैं। सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग में महिला/ बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रभ...