पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में उप्र ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। खेल विधाओं में एथलेटिक्स वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन एवं वेटलिफ्टिंग कराये जायेगे। इस क्रम में अवशेष विधान सभा बरखेड़ा, पूरनपुर एवं बीसलपुर में निम्नानुसार खेल स्पर्धा का आयोजन होगा। विधायक खेल स्पर्धा बरखेड़ा 21 व 22 नवम्बर को उप्रा.विद्यालय बरखेड़ा, पूरनपुर क्षेत्र की 25 व 26 नवम्बर को सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर, बीसलपुर क्षेत्र की चार व पांच दिसम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खेल मैदान बीसलपुर में प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...