पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा पीलीभीत और बरखेड़ा के विधायक खेल स्पर्धा की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को युवा साथी पोर्टल पर अधिकाधिक संख्या में खिलाड़ियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। विधायक खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो समेत कुल आठ विधाओं में बालक और बालिका की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग में खेल प्रतियोगिताएं होगी, जिसमें खिलाड़ी अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा पीलीभीत का आयोजन 14-15 नवंबर को गांधी स्टेडियम में होगी। विधानसभा बरखेड़ा का आयोजन 28-29 नवंबर को उच्च प्राथमिक...