कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- महेवाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिम शरीरा कस्ब स्थित मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि सदस्य राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा रहीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। बालिका वर्ग कबड्डी का मुकाबल मंझनपुर और सरसवां टीम के बीच हुआ। इसमें सरसवां टीम विजेता रही। टीम की अंकिता देवी को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाते हुए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 1500 सौ मीटर सीनियर वर्ग में सुरेन्द्र कुमार, चार सौ मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में गरिमा देवी प्रथम रही। बालक वर्ग कुश्ती में अकेले खिलाड़ी रहने पर ननकू पाल को प्रथम घोषित किया गया। बालक वर्ग बालीवाल मुकाबला मंझनपुर और सरसवां टीम के बीच हुआ। इसमें सरसवां टीम विजई रही। टीम क...