बहराइच, दिसम्बर 20 -- पयागपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। उद्घाटन विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लंबी और ऊंची कूद में पयागपुर, विशेश्वरगंज और हुजूरपुर के 200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत तथा पीएम श्री स्कूल झाला तरहर ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, सीओ हर्षिता तिवारी, एसडीएम अश्वनी पांडेय, तहसीलदार अंबिका चौधरी, युवा कल्याण अधिकारी प्राची पंवार, बीईओ कमलेश कुमार मिश्रा और डाली मिश्रा, गोपाल जी शुक्ल...