कानपुर, नवम्बर 29 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा रसूलाबाद में विधायक खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विधायक पूनम संखवार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रतियोगिता में कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में ताजपुर टीम विजेता तथा महेरा टीम उपविजेता रही। वहीं कबड्डी जूनियर वर्ग में भगत अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और झींझक टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में महेरा टीम विजेता तथा रसूलाबाद टीम उपविजेता रही। सब जूनियर बालक टीम इवेंट में अंश कटियार टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में लंबी कूद सब जूनियर वर्ग में रजनीश, जूनियर वर्ग में ऋषि शर्मा तथा सीनियर व...