उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधायक खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच गाली-गलौज के बाद झड़प हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा। वहीं, झगड़ा करने वाले दो खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान एक- दूसरे को चिढ़ाने को लेकर दो खिलाड़ियों ने विवाद शुरू हो गया। पहले कहानसुनी, फिर गाली-गलौज के बाद धक्कामुक्की शुरू हो गई। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। कोच ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन खिलाड़ी नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई। खिलाड़ियों के बीच झड़प रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को दखल देनी पड़ी। इस दौरान झगड़ा कर रहे दो खिलाड़ियों को पुलिस अपने को साथ लेकर चली गई। हालांकि कुछ देर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। लेकिन कोच ने दोनों खि...