लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- कस्ता विधानसभा की विधायक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन कचियानीपुरवा मितौली के खेल मैदान पर किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन एसडीएम मधुसूदन गुप्ता ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि बीडीओ अमित सिंह परिहार व मितौली ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान बबौना व बीओ युवा कल्याण सूरज सिंह रहे। सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में नाजिम अली प्रथम, हर शिमरन द्वितीय व सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर 100 मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम, सोनू भार्गव द्वितीय और अमन तृतीय रहे। वहीं 200 मीटर बालिका जूनियर वर्ग में करीना प्रथम, स्वाति द्वितीय व सोनम तृतीय रहीं। बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में बेहड़ा लाल विजेता व कस्ता उपविजेता रहा। बॉलीबाल बालक सब जूनियर वर्ग में खुडेहरा प्रथम, दानपुर उपविजेता ...