देहरादून, अक्टूबर 10 -- श्रीनगर। युवाओं को खेल से जोड़ने व उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन की पहल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत ने की है। यह प्रतियोगिता भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। भाजपा इस अवधि में गांव से लेकर संसदीय स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक संपन्न होंगी। इसी क्रम में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न खेलों की श्रृंखलाबद्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि "हमारा उद्देश्य गांव-...