कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीखाटू श्याम सेवा ग्राम समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि नगर में 5 दिसंबर शुक्रवार को बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह आयोजन भक्तों की आस्था और उत्साह का प्रतीक होगा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि वह 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे सौरिख रोड स्थित सिद्धपीठ मां कालिका देवी मंदिर पर एकत्र हों। यहां माता के दरबार में पूजा-अर्चना के बाद रथ पर विराजमान बाबा खाटू श्याम की विशेष पूजा होगी। इसके पश्चात 11 हजार निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। यात्रा का समापन विशुनगढ़ रोड स्थित रामलीला मैदान में होगा। यहां सभी श्याम भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। समिति के पदाधिकारियों में...