बेगुसराय, जुलाई 16 -- भगवानपुर। प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव संजय कुमार हिटलर के नेतृत्व में शिक्षकों ने मांगों को लेकर बुधवार को चेरियाबरियरपुर के विधायक राजवंशी महतो को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। इसमें सभी नियोजित, विशिष्ट, पुस्तकालयाध्यक्ष, शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में समान वेतनमान, शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2006, 2012 व 2020 के अनुसार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वेतन उन्नयन का लाभ देने, शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की स्पष्ट नीति बनाने, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता के साथ वेतन निर्धारण करने, मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति करने, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य अनुदेशक व शिक्षा स्वयंसेवकों की बहाली एवं वेतनमान सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। विधायक ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को विधान सभा सत्र में पुरजोर ढंग से ...