सीवान, फरवरी 22 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी दरौंदा की लचर व्यवस्था की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार से व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों की शिकायत व अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को विधायक कर्णजीत सिंह ने दोपहर के अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद रोगियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उपस्थित रोगियों द्वारा अस्पताल प्रबंधक पर कई आरोप लगाया गया। अस्पताल में मौजूद रोगी का कहना है कि अस्पताल में समय से डॉक्टर की मौजूदगी नहीं रहती है। हल्की-फुल्की चोट पर भी रोगी को रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में प्रसव कराने आई महिलाओं को अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है। साप्ताहिक बैठक एवं जांच ...