मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- पारू। विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित राजद के विधायक शंकर प्रसाद यादव के आवास पर शनिवार की सुबह लोगों की भीड़ जुटी रही। समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर मुंह मीठ कराया। इस दौरान समर्थकों ने विधायक के साथ सेल्फी ली। विधायक ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए लड्डू खिलाया। यह सिलसिला दोपहर एक बजे तक चलता रहा। उसके बाद वे पटना निकल गए। उनकी अनुपस्थिति में छोटे भाई विजय कुमार यादव ने दरवाजे पर आनेवाले लोगों का मुंह मीठा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...