देवरिया, अगस्त 10 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने शनिवार को रक्षा बन्धन के अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद को विधान पूर्वक राखी बांधी और आशीर्वाद लिया। विधायक ने सभी महिलाओं को मिठाई और गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। सुबह करीब दस बजे सैकड़ों महिलाएं हर वर्ष की भांति शनिवार को आरती मंगलम मैरेज हॉल लक्ष्मीपुर पहुंची। जहां उन्होंने चन्दन और रोली लगाने के साथ ही विधायक जयप्रकाश निषाद को राखी बांधी। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्देशिया, मण्डल अध्यक्ष राम सन्तोष शुक्ल, संगम धर द्विवेदी, जितेन्द्र गुप्ता, माया विश्वकर्मा, मीरा देवी, कुसमावती, विन्दा सिंह, दुलारी देवी, ललिता, मनीषा, पुष्पा, प्रियंका मौर्या, अजय यादव, राजेश यादव, धीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...