शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- - 2020 से लंबित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कलान, संवाददाता। परौर इलाके में बिजली को लेकर परेशान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र देकर शीघ्र उपकेंद्र बनवाने की मांग की है।मंगलवार को ग्रामीणों ने कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस पत्र दिया, बताया कि परौर व आसपास के 68 राजस्व गांव के लोग सामाजिक, आर्थिक और मानवीय संरचना की रीढ़ हैं।इसके बाद भीषण विद्युत संकट से गुजर रहे है।वर्ष 2020 में स्वीकृत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र,जो पूरे क्षेत्र की सबसे बुनियादी और आवश्यक आवश्यकता थी।विभाग की हीलाहवाली के कारण निर्माण नहीं हो रहा है।बिजी के कारण सबसे गहरी चोट किसानों को होती है जो अंधेरी रातों में पंप सेट चलाने की मजबूर उनकी सुरक्षा दांव पर होती है।यहीं नहीं समय पर सिंचाई न मिलने से फसलें नष्ट हो जाती हैे...