गिरडीह, जुलाई 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के दर्जनों लोगों ने विधायक जयराम महतो को एक मांग पत्र देकर पुराना जीटी रोड से कोठी बगीचा तक पीसीसी रोड बनवाने की मांग की है। पत्र में लोगों ने लिखा है कि पूर्व से एक निम्न स्तरीय पीसीसी पथ है। पुराना जीटी रोड की पुनः मरम्मती होने के कारण पीसीसी पथ नीचे हो गया है, जिस कारण बरसात का पानी हमेशा पीसीसी पथ पर ही जमा रहता है। पत्र में लिखा है कि जीटी रोड के किनारे बने संकरी नाली जगह-जगह अवरूद्ध हो जाने से उक्त पीसीसी पथ में जमा पानी नाली में नहीं जा पाता है। कोठी बगीचा में एक आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं। पीसीसी पथ में पानी जमाव रहने से पथ पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो गया है। उस गली में रहनेवाले लोगों एवं आंगनबाड़ी जानेवाले बच्चों को प्रतिदिन ...