बिजनौर, जून 30 -- चांदपुर के सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर क्षेत्र में बाघ देखने का दावा किया। पोस्ट के बाद वन विभाग भी हरकत में आया। अधिकारियों ने दावा किया जिस क्षेत्र में विधायक बाघ दिखाई देने का दावा कर रहे हैं, वहां उसके होने की कोई संभावना ही नहीं है। यह पोस्ट दो दिन पुरानी बताई जा रही है। चांदपुर विधानसभा से सपा के विधायक स्वामी ओमवेश तीन दिन पहले बिजनौर क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में गए थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी कार से हल्दौर मार्ग से होते हुए चांदपुर की ओर आ रहे थे। गांव करनपुर गामड़ी के पास उनको बाघ जैसा जानवर नजर आया। उसी रात विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। जिसमें लिखा था कि 'बिजनौर में गुलदार के साथ बाघ की दस्तक। करनपुर गामड़ी में दिखाई दिया बाघ। पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों मे...