श्रावस्ती, जुलाई 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किए जाने को लेकर शिक्षकों ने विराध जताया। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय की अगुवाई में शुक्रवार को शिक्षकों ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्ज किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सरकार की ओर से पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों को बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन क...