किशनगंज, दिसम्बर 1 -- ठाकुरगंज निज संवाददाता। शिक्षा सेवक/तालीमी मरकज संघ जिला इकाई किशनगंज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा सेवकों के समायोजन की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 16 वर्षों से चयनित शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज कर्मी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने और शैक्षिक वातावरण सुधारने का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें अब तक स्थायी रूप से समायोजित नहीं किया गया है। शिक्षा सेवकों ने मांग रखी कि सभी कार्यरत कर्मियों को नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए और डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त सेवकों को प्राथमिकता दी जाए। ताकि लंबे अनुभव का लाभ बच्चों की पढ़ाई में मिल सके। उनका कहना है कि अनिश्चत भविष्य और सीमित मानदेय के कारण परिवार की आर्थिक स्थि...