गढ़वा, जुलाई 20 -- कांडी, प्रतिनिधि। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश कमिटी के निर्देश पर रविवार को जिलांतर्गत कांडी, बरडीहा, मझिआंव, ऊंटारी रोड, नावा बाजार, पांडू व विश्रामपुर प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रदेश महासचिव प्रद्युम्न कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह के नेतृत्व में सहायक अध्यापकों ने विधायक के मोरबे गांव स्थित आवास पर मुलाकात की। उस दौरान सहायक अध्यापक की समस्या को विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की। सहायक अध्यापकों ने विधायक से आग्रह किया कि विगत 25 वर्षों से प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने के बावजूद सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। अन्य विभाग में कर्मियों को उनका वाजिब हक दिया जा रहा है। झारखंड में नौनिहालों का भविष्य बनान...