बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- भाजपा के बुलंदशहर सदर विधायक एवं विधानसभा की पशुपालन स्थाई समिति के सदस्य प्रदीप चौधरी को शरीफपुर भैंसरोली गांव में स्थित गौशाला में खामियां मिली हैं। विधायक ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं। शनिवार को विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि ग्राम शरीफपुर भैसरोली की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली। सरकार की तरफ से जो मिनरल मिक्सर दिया जाता है वह नहीं दिया जा रहा। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सरकार दोनों समय भरपूर मात्रा में भूसा, हरा चारा, दाना, पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मिनरल मिक्सर, हरे चारे का बीज, वैक्सीन के टीके, पेट के कीड़ों की गोली जिससे कोई भी गौवंश बीमार एवं भूखा ना रहे जिसके हर महीने 1500 रुपए...