बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने रविवार को पशुपालन स्थाई समिति सदस्य होने के नाते तहसील सदर क्षेत्र के गांव कुराला स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। विधायक को निरीक्षण के दौरान खामियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में निरीक्षण के दौरान हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली। सरकार की तरफ से जो गायों को कीड़ों की गोली दी जाती हैं वह दवाई नहीं मिली, जोकि गायों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इसके अलावा ठंड पढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन गोशाला में ठंड से बचने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं मिली अगर समय रहते ठंड से बचने के लिए उपाय नहीं किए गए तो गोमाता के लिए गंभीर समस्या हो सकती है। गोशाला में डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला। यहां तक कि गायों का मेंटेन रजिस्टर उपलब्ध था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...