रांची, जुलाई 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने दिशा की बैठक में जिले के दोनों विधायकों की अनुपस्थिति को जनता के साथ विश्वासघात बताया है। गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि दिशा की त्रैमासिक बैठक सहभागी शासन और जवाबदेही की संस्कृति का प्रतीक होती है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी यह दर्शाता है कि उन्हें जनता और क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद-विधायकों को सिर्फ रूटीन एजेंडा नहीं, बल्कि क्षेत्रीय समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...