गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के तहत एसपीडी कॉलेज (गढ़वा) इकाई की ओर से स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से विधायक से अनुरोध किया गया कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से संपर्क स्थापित कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लंबित अनुदान के शीघ्र हस्तांतरण के लिए पहल करें ताकि महाविद्यालयों की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों में आ रही बाधा को दूर किया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. सत्यदेव पांडेय और प्रो. अखिलेश शुक्ल प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है तो महासंघ चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करेगा। ...