गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे के नेतृत्व में झामुमो के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से विधायक निधि के उपयोग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और स्वतंत्र निगरानी समिति की गठन की मांग की है। झामुमो कार्यकर्ताओं ने उक्त संबंध में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। मौके पर धीरज ने कहा कि विधायक निधि जनता की गाढ़ी कमाई से एकत्रित सरकारी संसाधन है जिसका उपयोग जनकल्याण और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्यवश, कई बार इस निधि का दुरुपयोग कर अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाता है। उन्होंने प्रशासन से इस पूरे प्रक्रिया पर सघन निगरानी की मांग की है ताकि योग्य लाभुक वंचित न रह जाएं। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के 2009 से 2019 के कार्यकाल में विधायक कोटे...